Taarak Mehta Ka Oolta Chashma New

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एकमेव सेक्रेटरी की टेंशन के बारे में तो आप सभी जानते हैं.

छोटी-छोटी बातों को लेकर ही भिड़े टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन इस बार उन्हें ऐसी जिम्मेदारी मिली है कि भिड़े को टेंशन नहीं हो रही बल्कि उनकी रातों की नींद उड़ने वाली है और ये जिम्मेदारी उन्हें दी है पोपटलाल ने.

ना चाहते हुए भी भिड़े ने पोपटलाल की बात मानकर उनके गहने अपने पास तो रख लिए लेकिन भिड़े और माधवी के सामने एक बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है.

हुआ ये कि पोपटलाल को अचानक किसी काम से नासिक जाना पड़ रहा है.

यूं तो उन्हें कहीं जाने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इन दिनों पोपटलाल अपने पास रखी लाखों की ज्वैलरी को लेकर काफी टेंशन में हैं.

बैंक का लॉकर बंद हो गया जिसके कारण पोपटलाल को सारे गहने घर पर ही रखने पड़ रहे हैं. ऐसे में पोपटलाल गहनों को घर पर रखकर नहीं जा सकते.

लिहाजा उन्होंन गहनों की रखवाली की जिम्मेदारी सौंप दी है सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े को.

मजबूरन भिड़े ने गहनों को रखने के लिए हां तो भर दी लेकिन अब उसके सामने खुद बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

For More Upcoming News